रेणुकूट । रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को क्रिकेट ग्राउण्ड पर मीडिया एकादश एवं हिण्डाल्को एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में सोनभद्र ज़िले के राबर्ट्सगंज, ओबरा एवं रेणुकूट के 50 से भी अधिक मीडियाकर्मियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में राबर्ट्सगंज से मनीष जायसवाल , चन्द्रकांत पाण्डेय, ओबरा सतीश भाटिया, शशिकांत चौबे, अभिषेक पाण्डेय, ब्रिजेश शुक्ला, सुनील तिवारी, इमरान, मिन्टू खान सहित बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रिानिक चैनल से मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। वही रेणुकूट से अभय भार्गव, राम आश्रय राय, राहुल शर्मा, नईम गाज़ीपुरी, अखिलेश मिश्रा, अजय जौहरी, जीके मदान सहित तमाम मीडिया कर्मियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रारंभ में हिण्डाल्को के पी.आर. एवं एडमिन हेड जसवंत सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। हिण्डाल्को के सीओओ एन. नागेश एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने फूल देकर सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। इसके उपरांत नागेश एवं जसबीर सिंह ने एक-एक गेंद खेल कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया। मीडिया एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबारी करने का फैसला लिया। पारी की शुरुआत करने आये राहुल शर्मा और जीके मदान ने अच्छी शुरुआत की। राहुल शर्मा ने मैच में सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। मीडिया एकादश निर्धारित दस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। जवाब में हिण्डाल्को एकादश ने विवेक कुमार, राजीव झुनझुनवाला और नवीन्द्र पाठक के जोरदार बल्लेबाजी से 9वें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। मैच में प्रदर्शन के आधार पर राहुल शर्मा को बेस्ट बैट्समैन, अजय जौहरी को बेस्ट बालर, विवेक कुमार को बेस्ट फील्डर एवं नवीन्द्र पाठक को मैन-आफ-द मैच के खिताब से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के अंत में नागेश एवं जसबीर सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया और साथ ही आमंत्रित समस्त मीडिया कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जनसम्पर्क विभाग के प्रशान्त श्रीवास्तव ने किया। मैच के दौरान हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी नित्यानंद राय, जे.पी. नायक, कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, परनीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।