रेणुकूट, । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को क्रिकेट ग्राउण्ड पर मीडिया एकादश एवं हिण्डाल्को एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में राबर्ट्सगंज, ओबरा एवं रेणुकूट के 60 से भी अधिक मीडियाकर्मियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में राबर्ट्सगंज एवं रेणुकूट से आए विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों के पत्रकारों व सोशल मीडिया के तमाम मीडियाकर्मियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रारंभ में हिण्डाल्को रिडक्शन हेड जयेश पवार एवं पी.आर. एवं एडमिन हेड यशवंत कुमार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त मीडियाकर्मियों का गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया। इसके उपरांत मीडिया एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पारी की शुरुआत जयेश पवार एवं परचेज़ हेड- सुरेंद्र तिवारी की जोड़ी ने की। जहां जयेश पवार ने 20 बॉल पर 22 रन, वहीं परिवर्तन प्रमुख राजीव झुनझुनवाला ने 13 बॉल पर 18 रन बनाए। हिण्डाल्को एकादश ने निर्धारित दस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए।
जवाब में मीडिया एकादश की ओर से उतरे बल्लेबाज संतोष सोनी ने 11 बॉल पर 12 रन तथा अजय जौहरी ने 14 बॉल पर 12 रन बनाए। मीडिया की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 51 रन ही बना पाई। इस प्रकार हिण्डाल्को इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन से जीत दर्ज की व खिताब अपने नाम किया।
मैच में प्रदर्शन के आधार पर जी.के. मदान को बेस्ट बैट्समैंन तथा जयेश पवार को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। वहीं बेस्ट फील्डर के रूप में मेजर (सेनि.) देवेन्द्र ओंकार को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में समीर नायक एवं जयेश पवार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया और साथ ही आमंत्रित समस्त मीडियाकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जनसम्पर्क विभाग के प्रशान्त श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान खेलप्रेमी जनता ने मैच का लुत्फ उठाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।