चुर्क, सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तहत हिंडाल्को की एक उच्चस्तरीय टीम ने औद्योगिक भ्रमण किया। टीम का नेतृत्व एवीपी सुश्री सोनाली साओ ने किया।इस दौरान हिंडाल्को टीम ने कॉलेज के विद्यार्थियों से संवाद कर उद्योग से जुड़ी तैयारियों, कौशल विकास और करियर की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। छात्र-संवाद सत्र में सुश्री सोनाली साओ ने विद्यार्थियों की करियर आकांक्षाओं को जाना और उन्हें उद्योग की जरूरतों के अनुरूप स्वयं को तैयार करने का मार्गदर्शन दिया।भ्रमण के दौरान टीम ने संस्थान की इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और लैंग्वेज लैब का निरीक्षण किया। टीम ने कॉलेज की आधुनिक अधोसंरचना की सराहना करते हुए इसके लिए संस्थान के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की।हिंडाल्को रेणुकूट टीम का स्वागत और पूरे कार्यक्रम का समन्वय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार तिवारी एवं डॉ. भावना अरोड़ा द्वारा किया गया। टीम प्रमुख ने आश्वासन दिया कि भविष्य में संस्थान के विद्यार्थियों की भर्ती और औद्योगिक भ्रमण को लेकर हिंडाल्को रेणुकूट सकारात्मक पहल करेगा।यह भ्रमण संस्थान और उद्योग के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. डी. के. त्रिपाठी, डॉ. हिमांशु कटियार, डॉ. अमोद कुमार तिवारी, डॉ. राज कुमार पटेल, डॉ. पी. के. वर्मा, श्री दीपक एवं श्री प्रशांत पांडेय सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
