हिण्डाल्को रेणुकूट को मिला एसोचैम नेशनल वाटर अवार्ड्स -2025

रेणुकूट। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूनिट-रेणुकूट को ASSOCHAM इंडिया वाटर लीडरशिप कॉन्क्लेव 2025 के दौरान एसोचैम नेशनल वाटर अवार्ड्स- 2025 की “Noteworthy in Water for Community – CSR Initiatives by Industry under the ASSOCHAM National Water Awards 2025” श्रेणी में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित कॉन्क्लेव दिसम्बर माह में नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

यह अवार्ड रेणुकूट सीएसआर टीम को जल सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने, समुदाय पर सकारात्मक और दीर्घकालिक प्रभाव डालने तथा नवाचार, समर्पण और प्रतिबद्धता के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया। पुरस्कार विशेष रूप से ‘जल संचय’ परियोजना के लिए प्रदान किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के तीन ब्लॉकों में हिंडाल्को यूनिट रेणुकूट के अंतर्गत आने वाले गांवों में संचालित की जा रही है। ‘जल संचय’ परियोजना एक व्यापक जल संरक्षण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित करना और भूजल स्तर में वृद्धि करना है। साथ ही जल संरक्षण और जल प्रबंधन पर समुदाय में जागरूकता बढ़ाना, वर्षा जल संचयन हेतु संरचनाओं का विकास करना, भूजल रिचार्ज को प्रोत्साहित करना एवं पानी के कुशल उपयोग को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। परियोजना का एक प्रमुख लक्ष्य सिंचाई सुविधाओं में सुधार कर किसानों की उत्पादकता और आय को बढ़ाना है, जिससे ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ हो और जल संसाधनों का संतुलित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। 

इस मौके पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री रमाकांत शर्मा ने कॉन्क्लेव में भाग लिया और पुरस्कार समारोह के दौरान यह सम्मान प्राप्त किया। यह पुरस्कार श्री मोहम्मद शफी (चेयरमैन),  सिद्धार्थ के. देसाई (को-चेयर, एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन वाटर), डॉ. बी. सेनगुप्ता (पूर्व सदस्य सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) तथा  विकास गोयल (जल संसाधन विशेषज्ञ, एशियाई विकास बैंक) द्वारा प्रदान किया गया। यह उपलब्धि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी द्वारा समुदाय-केंद्रित जल प्रबंधन पहलों के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि ग्रामीण विकास, कृषि सुदृढ़ीकरण और सतत भविष्य की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इस उपलब्धि पर हिण्डाल्को के मुखिया  समीर नायक एवं मानव संसाधन प्रमुख  जसबीर सिंह ने समस्त सीएसआर टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *