हिण्डाल्को द्वारा विश्व मच्छर दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रेनुकूट /सोनभद्र । (जीजी न्यूज)। हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नालाजी पार्क म्योरपुर एवं  दुद्धी   बभनी व म्योरपुर ब्लाक के विभिन्न गांवों में  विश्व  मच्छर दिवस जागरुकता कार्यक्रम का सफलता पुर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में 800 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। हिण्डाल्को संस्थान प्रमुख समीर नायक एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्षन एवं सी.एस.आर. प्रमुख अनिल झा के नेतृत्व में 15 गाँवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   आयोजन को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण चिकित्सा अनुभाग के चिकित्साअधिक्षक डा॰डी॰पी॰सक्सेना ने कहा कि मच्छर हमारे ऐसे शत्रु है लोगों के स्वास्थ्य पर अत्यधिक बुरा प्रभाव डालते हैं। मच्छर, डेंगू, मलेरिया, वेस्ट नाइल वायरस और जीका जैसी बीमारियों को फैलाने के लिए जिम्मेदार है जो दुनिया भर में लाखों लोंगो को प्रभावित करती है।

    इस अवसर पर ए.बी.आर.टी.पी. म्योरपुर, ग्रामीण विकास अधिकारी सुभाषिष चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में कहा कि मलेरिया के खिलाफ लडाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है और हमारे संयुक्त प्रयासों के माध्यम से ही हम एक ऐसा विश्व बना सकते है जहा हर किसी को स्वस्थ जीवन का एक निष्पक्ष मौका मिल सके। दुद्धी ब्लाक के ग्राम कटोली में ग्रामीण विकास अधिकारी रमाकान्त शर्मा और प्रदीप सोनी के देखरेख में विश्व मच्छर दिवस पर कठपुतली नृत्य और जादू के माध्यम से जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रमाकांत शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लोगों को मच्छरों से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में बताया एवं  विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर मच्छर जनित रोगों से निजात पाकर स्वस्थ्य रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग के पुरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *