रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड समीर नायक के मुख्य आतिथ्य एवं क्ल्स्टर हेड एच.आर. जसबीर सिंह और एचआरबीपी हेड अजय सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य तथा क्लस्टर हेड सी.एस.आर. अनिल झा के नेतृत्व में महिला मंडल उच्च प्राथमिक विद्यालय रेणुकूट में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत हेतु गीत प्रस्तुत किया गया। तदुपंरात प्रधानाचार्य अश्वनी पांडेय ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी सभी के समक्ष साझा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सी.एस.आर. के माध्यम से महिला मंडल उच्च प्राथमिक विद्यालय रेणुकूट के 989 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इसी कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली कक्षा आठवीं की छात्राओं तन्वी रॉय एवं माही रावत तथा राष्ट्रीय गो गेम में सब जूनियर लेवल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा आठवीं के छात्र कार्तिकेय कुशवाहा एवं सीनियर लेवल में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कोच राहुल गुप्ता को मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य आतिथि नायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु हिण्डाल्को प्रबंधन हमेशा तत्पर है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। वहीं जसबीर सिंह ने कहा कि स्कूल सीखने के लिए होता है एवं सीखने के बाद हम समुदाय एवं देश की सेवा करते हैं चाहे वो जिस भी रूप में या प्रोफेशन के माध्यम से हो। उन्होंने कहा कि ठंड को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण, सी.एस.आर. का एक अच्छा पहल है तथा बच्चे स्वेटर एवं गर्म कपड़े पहनकर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
कार्यक्रम में अजय सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के उत्साह एवं खुशी को देख कर एक नई ऊर्जा मिलती है। विद्यार्थियों को शिक्षण गतिविधियों के साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हिण्डाल्को प्रबंधन विद्यालय के विकास एवं विद्यार्थियों के सपनों की उड़ान में हमेशा सहयोगी रहेगा।
कार्यक्रम समाप्ति के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमाकांत शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि कठिन परिश्रम कर अपने माता-पिता, विद्यालय, क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करें। वहीं उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनकी बच्चों के प्रति समर्पण एवं मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
