बरगवां में हिंडालको महान का मेगा मेडिकल कैंप: 700 ग्रामीणों को मिला इलाज,डॉक्टरों ने CSR की पहल की सराहना की

बरगवां। हिंडालको महान के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बरगवां वन विभाग कार्यालय के सामने एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में ट्रामा सेंटर व सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने करीब 700 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं एवं परामर्श प्रदान किया।

शिविर में मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. गंगा वैश्य, जनरल सर्जन डॉ. पारसनाथ साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र पटेल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. अतुल तोमर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बे शाह, दंत चिकित्सक डॉ. राजकुमार, डॉ. श्याम दीन और डॉ. राजेश त्रिपाठी ने ग्रामीणों की सेवा की।

*डॉक्टरों की सेवा ही असली राष्ट्रसेवा: डॉ. विवेकानंद मिश्रा*

कार्यक्रम में सबसे पहले मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा:

“डॉक्टर सिर्फ एक पेशेवर नहीं, बल्कि वे जीवनदाता होते हैं। जब चिकित्सा सेवा गांव के द्वार पर पहुंचे, तो वह सिर्फ उपचार नहीं बल्कि विश्वास की संजीवनी होती है। हिंडालको महान का सीएसआर विभाग इसी विश्वास को साकार कर रहा है। डॉक्टरों की सेवा ही असली राष्ट्रसेवा है, और आज इस शिविर में वह प्रतिबिंबित हो रही है।”

शिविर की शुरुआत में हिंडालको महान के स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार, पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक एवं मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा द्वारा सभी चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।

डॉ. गंगा वैश्य ने कहा,

“हिंडालको महान के सीएसआर विभाग ने चिकित्सा सेवा को जनमानस तक पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह वास्तव में अनुकरणीय है। इस पहल से ग्रामीणों को विशेषज्ञों की सेवा एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकी, यह बहुत बड़ी बात है।”

*स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार ने कहा,*

“इस शिविर ने यह सिद्ध किया कि कॉर्पोरेट और समाज के बीच एक मजबूत सेतु बन सकता है, यदि नीयत और नीति दोनों स्पष्ट हों।”

पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,

“CSR के प्रयास तभी सार्थक होते हैं जब उनका सीधा लाभ आमजन को मिले। आज का यह कैंप उसी का सुंदर उदाहरण है। डॉक्टरों और आयोजन टीम का योगदान सराहनीय है।”

*सीएसआर प्रमुख संजय सिंह ने जताया आभार*

अंत में सीएसआर प्रमुख संजय सिंह ने सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और आयोजन से जुड़े सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा,

“हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति विश्वास और जागरूकता को भी बढ़ाना है। आने वाले समय में हम ऐसे और शिविर आयोजित करेंगे।”

कार्यक्रम का संचालन शीतल श्रीवास्तव ने किया, जबकि आयोजन की सफलता में विजय वैश्य, धीरेंद्र तिवारी, बीरेंद्र पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव, पिंकी, राम ललन वर्मा, अरविंद वैश्य, दीपक, खलालु, संजीव, भोला वैश्य, कमलेश और पंकज सहित सीएसआर टीम का विशेष योगदान रहा।

यह मेगा मेडिकल कैंप न सिर्फ इलाज का जरिया बना, बल्कि डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच विश्वास और सेवा भाव भी स्थापित कर गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *