सिंगरौली। बरगंवा स्थित CM RISE स्कूल में आज हिंडालको महान द्वारा महान शिक्षा ज्योति छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 202 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन छात्रों को ₹1,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, ताकि वे और अधिक प्रेरित होकर अपने शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर हिंडालको महान के वित्त प्रमुख सुशांत नायक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह शक्ति है जो व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। यह छात्रवृत्ति केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक प्रेरणा है। बड़े सपने देखें, अपने लक्ष्य निर्धारित करें और पूरी मेहनत से उन्हें पूरा करें।”
कार्यक्रम में CSR विभाग से विजय बैश्य और धीरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी बीरेन्द्र पाण्डेय ने निभाई। विद्यालय के प्राचार्य आर.के.शुक्ला, उप-प्राचार्य डॉ. प्रमोद तिवारी एवं अन्य शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
हिंडालको महान का महान शिक्षा ज्योति छात्रवृत्ति कार्यक्रम केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षाओं को जागृत करने की एक प्रभावशाली पहल है। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को उनके सपनों की ओर अग्रसर करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। CSR विभाग के इस प्रयास से न केवल छात्रों को सहायता मिल रही है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।