हिंडालको मनोरंजनालय में 5वीं जिला फुटबॉल चैंपियनशिप सम्पन्न, हिंडालको टीम बनी विजेता

रेणुकूट: हिंडालको मनोरंजनालय के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित “5वीं जिला फुटबॉल चैंपियनशिप” में जिले भर की 8 टीमों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में दुद्धी, ओबरा, तियरा स्टेडियम रॉबर्ट्सगंज, बिना, अनपरा, हिंडालको क्लब रेणुकूट, शक्तिनगर और हिंडालको 11 रेणुकूट की टीमें शामिल रहीं।

फाइनल मुकाबला हिंडालको और बिना की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें हिंडालको की टीम ने बिना को 1-0 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता

इस अवसर पर PBU-हेड HRBP  अजय कुमार सिन्हा अपनी टीम के सदस्यों आशुतोष परिदा, विनोद सिंह, रोहित गुरिजाला और संतोष सिंह के साथ उपस्थित रहे। साथ ही, ट्रेड यूनियन पदाधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी शमीम अहमद अपनी टीम के सदस्यों नूरुद्दीन खान, वाहिद खान और जयशंकर भारद्वाज के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

विजेता और उपविजेता टीमों को अजय कुमार सिन्हा और शमीम अहमद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप के सफल आयोजन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और जिले में फुटबॉल खेल को नई ऊर्जा प्रदान की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *