पतरातू  में असम विधानसभा समिति की उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न

 पतरातू, झारखंड । पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) में 12 जुलाई  असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। समिति का नेतृत्व  सभापति  रमेंद्र नारायण कलीटा एवं सदस्या श्रीमती सिबामोनी बोरा ने किया।

बैठक में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम, झारखंड बिजली वितरण निगम, ऊर्जा विभाग एवं PVUNL के अधिकारियों ने भाग लिया। PVUNL की ओर से CEO अशोक कुमार सहगल के नेतृत्व में परियोजना की प्रगति की जानकारी दी गई और बताया गया कि 800 मेगावाट उत्पादन लक्ष्य की दिशा में कार्य तेज़ी से चल रहा है। समिति ने पतरातू थर्मल पावर एवं ग्रिड का भी भ्रमण किया तथा झारखंड में बिजली आत्मनिर्भरता एवं 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *