लखनऊ, 12 जुलाई 2025 | विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (UCHC), इंदिरा नगर तथा मैत्रीबोध परिवार के संयुक्त तत्वावधान में, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (UCHC), इंदिरा नगर, लखनऊ में जन-जागरूकता कार्यक्रम“Healthy Population, Healthy Planet: Investing in Youth and Reproductive Health” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस को परिवार नियोजन के महत्व को समझाना तथा आत्मचिंतन द्वारा उन्हे प्रेम और शांति के मार्ग पर प्रशस्त करना था |
कार्यक्रम का शुभारंभ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल डॉ. शिखा श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैली महाजन, प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष, दंत चिकित्सा विभाग, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डॉ. मयंक जलोटे, चिकित्सा अधीक्षक, यूसीएचसी, इन्दिरा नगर, डॉ रीना वर्मा, चिकित्सा अधिकारी, यूसीएचसी, इन्दिरा नगर तथा अमृतपाल सिंह सोढ़ी, गीतांजलि तुतेजा, गुंजन त्यागी, मैत्री बोध परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर तथा सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न से सम्मानित कर किया गया।
डॉ. शिखा श्रीवास्तव ने सभी को विश्व जनसंख्या दिवस के विषय मे बताते हुए कहा, कि “विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या स्थिरीकरण जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर समाज में गहरी और निरंतर चर्चा का अवसर है। उन्होंने कहा, “इस वर्ष की थीम ‘Healthy Population, Healthy Planet: Investing in Youth and Reproductive Health’ आज के सामाजिक व जनसांख्यिकीय संदर्भ में बेहद सार्थक है। हमारे देश की युवा पीढ़ी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यदि यह वर्ग जागरूक, शिक्षित और स्वस्थ रहेगा तो ही भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम होगा। लेकिन यदि हम इसकी आवश्यकताओं की अनदेखी करते हैं, तो यही वर्ग भविष्य में संसाधनों पर भारी बोझ बन सकता है।”
उन्होंने बल देते हुए कहा कि युवाओं को गर्भनिरोधक उपायों की जानकारी समय रहते मिलनी चाहिए, ताकि अनचाहे गर्भधारण से बचाव संभव हो सके और सुरक्षित मातृत्व तथा स्वस्थ शिशु जीवन सुनिश्चित किया जा सके। परिवार नियोजन के लिए स्थायी (जैसे नसबंदी) एवं अस्थायी (जैसे गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम, कॉपर-टी आदि) सभी विकल्प उपलब्ध हैं। हर दंपति को उनकी परिस्थितियों के अनुसार सही विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “जनसंख्या नियंत्रण कोई बंधन नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर सकें।”
डॉ. शैली महाजन, विभागाध्यक्ष, दंत चिकित्सा विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ ने विषय के एक अन्य पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आज हम एक विरोधाभासी स्थिति का सामना कर रहे हैं — एक ओर हम जनसंख्या वृद्धि और गर्भनिरोध के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश में बांझपन की दर भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। यह परिदृश्य समाज में व्याप्त स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली से जुड़ी असमानताओं को उजागर करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति सजगता अपेक्षाकृत अधिक देखी जाती है, परंतु पुरुषों की भागीदारी अब भी सीमित है, जबकि प्रजनन स्वास्थ्य में पुरुषों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। यदि समाज को जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने हैं, तो यह केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं हो सकती। समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से पुरुषों को जागरूक और उत्तरदायी बनाना अत्यंत आवश्यक है।
मैत्री बोध परिवार से अमृतपाल सिंह सोढ़ी, गीतांजलि तुतेजा, गुंजन त्यागी ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लाभार्थियों को आत्मबोध के माध्यम से अपने मन के अंदर प्रेम और शांति को स्थापित करने पर बल दिया | गीतांजलि तुतेजा ने सभी को ध्यान के माध्यम से स्वयं को बेहतर ढंग से समझने और अपने जीवन के सच्चे उद्देश्य को पहचानने व पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया |
इस अवसर पर डॉ. शिखा श्रीवास्तव, डॉ. शैली महाजन, डॉ. मयंक जलोटे, डॉ. रीना वर्मा, अमृतपाल सिंह, गीतांजलि तुतेजा , गुंजन त्यागी, डॉ. रूपल अग्रवाल, लाभार्थी सहित हेल्प यू ट्रस्ट के सभी स्वयंसेवक तथा मैत्रीबोध परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में युवाओं के प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं जनसंख्या संतुलन जैसे विषयों पर निरंतर कार्य करेंगे और लोगों को जागरूक करते रहेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
