एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 की तैयारियों के तहत प्रतिभागी बालिकाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 20 शासकीय विद्यालयों से चयनित 103 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे 19 मई से 15 जून 2025 तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से स्वस्थ और सक्षम हैं।
यह परीक्षण डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उनके साथ डॉ. हेमा उराव (वरिष्ठ विशेषज्ञ), डॉ. तनय पटेल (स्पेशलिस्ट) और डॉ. भगवत सिंह लोधी (जीडीएमओ) की अनुभवी टीम मौजूद रही। इस अवसर पर बालिकाओं की ऊँचाई, वजन, हीमोग्लोबिन स्तर और सामान्य शारीरिक स्थिति की जाँच की गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य न केवल प्रतिभागियों की शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित करना था, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ और आत्मविश्वासी शुरुआत देना भी था। एनटीपीसी विंध्याचल का यह प्रयास बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।