भारी संख्या में आये मरीजों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया
म्योरपुर / सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने फीता काटकर किया। मेले में भारी संख्या में आये क्षेत्रीय मरीजो का विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया।
मरीजो के रक्त की जांच की गई और बीमारी सम्बंधित दवाइया बांटी गई।मेले में सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया गया। गर्भवती महिलाओं की भी जांच कर दवाइयां बांटी गई। चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ढ़ी गयी।इस मौके पर अधीक्षक डॉ पीएन सिंह,डॉ शिशिर श्रीवास्तव,डॉ संजीव बिंद,डॉ अंकित राज सिंह,डॉ लालजी राम,फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार,अजय चैहान,अमित कुमार,दीपक कुमार,स्टाफ नर्स,संजू कुमारी,अजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
