करमा,सोनभद्र। स्थानीय बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भकरवाह के परिसर में शनिवार को स्वास्तिक हॉस्पिटल रावर्टस गंज के चिकित्सकों एवं पूरे स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें भारी संख्या में अभिभावकों तथा छात्र छात्राओं की नि:शुल्क जांच की गयी । हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कालेज के सहयोग से आयोजित चिकित्सा शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों की जांच की गयी और आवश्यकतानुसार दवा दी गयी । आगे जब भी आवश्यकता होगी ऐसे जांच और चिकित्सा शिविर लगाये जायेगें । डॉक्टर एम के यादव, डाक्टर विशाल वर्मा और डॉक्टर पूजा सिंह ने उपस्थित मरीजों की जांच करते हुए दवा एवं परामर्श दिये। विद्यालय के एम डी अखिलेश यादव ने बताया कि अगले माह फिर से विद्यालय द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे असहाय,बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ ही छात्र छात्राओं का चिकित्सीय जांच होती रहे । इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक बी एन यादव, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, पूनम मौर्या, किरन पांडेय, अर्पिता कुशवाहा, विलियम प्रेमपाल, धर्मेन्द्र कुमार, धीरज कुमार ,राकेश कुमार ,अमरजीत उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
