50 लाभार्थियों, ज़रूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर योजना एवं “आह्वान स्वास्थ्य और कल्याण नीति” के सहयोग से दिनांक 17 जुलाई 2025 को स्थानीय कोटा पंचायत भवन में ग्रामीण किशोरियों एवं महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देना, उनकी देखभाल सुनिश्चित करना और समग्र कल्याण को बढ़ावा देकर उन्हें जागरूक करना था। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण परामर्श, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता, और सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं। यह शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एस. के. सिंह, के नेतृत्व में आयोजित किया गया। डॉ. दिव्या कासल, अपर महाप्रबंधक (मेडिकल) और डॉ. ममता, अपर महाप्रबंधक (अनेस्थेसिआ) ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और उन्हें महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेश प्रदान किए, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
शिविर के दौरान ज़रूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। कुल 50 लाभार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। एनटीपीसी की मोबाइल हेल्थ क्लिनिक टीम ने इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई और इसके सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह पहल समुदाय के स्वास्थ्य सुधार और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कल्याण के प्रति एनटीपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
