02
Apr
हजारीबाग।सार्हुल महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को बिरहोर समुदाय की महिलाओं के सम्मान में एक साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत आयोजित किया गया, जो कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की,जिनमें परियोजना प्रमुख नवीन कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक डिस्पैच पवन रावत, अपर महाप्रबंधक माइनिंग पवन खांडवे, अपर महाप्रबंधक CSR नीलमधाब स्वाइन और सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक और स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि शामिल थे। उनके द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने…
