सड़क हादसों का कहर, छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पिकअप टक्कर से दो युवक लहूलुहान, झारखंड यात्रा से लौटे युवक भी घायल,रेफर

दुद्धी सोनभद्र । सोनभद्र से सटे बार्डर क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसों ने दो परिवारों को गमगीन कर दिया। छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पिकअप की टक्कर से रन्नु गांव निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं विंढमगंज क्षेत्र में सटे झारखंड से लौटते समय मेदनीखाड़ निवासी एक युवक भी हादसे का शिकार हो गया। तीनों को जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया।

NTPC

पहला हादसा सोनभद्र से सटे छत्तीसगढ़ बॉर्डर के त्रिशूली गांव से आई है जहां शुक्रवार शाम करीब पांच बजे दुद्धी थाना क्षेत्र से सटे त्रिशूली गांव (छत्तीसगढ़) के बेलवादामर पुलिया के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घायल बाइक चालक अवधेश कुशवाहा (30) पुत्र संजय और उसका साथी लालबहादुर (32) पुत्र हरिचरण, दोनों निवासी रन्नू  थाना दुद्धी को लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते देख राहगीरों ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी दुद्धी पहुंचाया।घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे ग्राम प्रधान विंध्वास ने त्वरित इलाज में सहयोग किया। डॉ. विनोद सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार दोनों त्रिशूली से काम निपटा कर रन्नू गांव लौट रहे थे। वहीं दूसरी घटना इसी शाम करीब सात बजे विंढमगंज थाना क्षेत्र के मेदनीखाड़ निवासी रविंद्र (22) बाइक से झारखंड के बंशीधरनगर से लौटते समय झारखंड के बिलासपुर में सड़क हादसे में चोटिल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें विंढमगंज पीएचसी ले जाया गया। वहां से सीएचसी दुद्धी और फिर जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *