तीज क्वीन कॉन्टेस्ट : तीज क्वीन मिस कृतिका वशिष्ठा, प्रथम रनर अप श्रीमती प्रीति रजक, द्वितीय रनर अप श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, प्रिटी वूमन श्रीमती अमिता चौधरी, लेडी ऑफ द ईवनिंग श्रीमती रश्मि सिंह विजेता रही
बारा। एनटीपीसी अंता स्थित प्रेरणा महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीना भटनागर, डायरेक्टर सिनर्जी पब्लिक स्कूल, रावतभाटा की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना तथा उपाध्यक्षा श्रीमती संतोषी देशमुख की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुचारु रूप से श्रीमती रश्मि सिंह एवं श्रीमती प्रीति गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा पारंपरिक कजरी गीत गाकर एवं समूह नृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक वातावरण में की गई। इस दौरान प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा द्वारा नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गई तथा केक काटकर नए सत्र की शुभ शुरुआत की गई।
उत्सव में प्रेरणा महिला मंडल की सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए सरप्राइज गेम और रिटन गेम्स का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तीज क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन भी विशेष आकर्षण रहा। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें विजेताओं की घोषणा निम्नानुसार की गई: तीज क्वीन मिस कृतिका वशिष्ठा, प्रथम रनर अप श्रीमती प्रीति रजक, द्वितीय रनर अप श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, प्रिटी वूमन श्रीमती अमिता चौधरी, लेडी ऑफ द ईवनिंग श्रीमती रश्मि सिंह ।
कार्यक्रम में प्रस्तुत सभी सांस्कृतिक गतिविधियों और आयोजनों की मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथिगणों द्वारा भरपूर सराहना की गई। सभी ने मंच संचालन, प्रस्तुतियों और समस्त व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस संपूर्ण आयोजन में प्रेरणा महिला मंडल की सभी समिति सदस्यों का सक्रिय योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनकी मेहनत, समर्पण और टीम भावना से यह आयोजन सफल, मनोरंजक और यादगार बन सका।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
