नबीनगर में सांस्कृतिक आयोजन के साथ मनाई गई हरियाली तीज

औरंगाबाद। स्वरा महिला संघ, नबीनगर की ओर से हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संघ की अध्यक्षा श्रीमती आरती बेहेरा, उपाध्यक्षा श्रीमती नीरा यादव एवं बाल भवन की अध्यक्षा श्रीमती गीता टी.सी. के नेतृत्व में किया गया। इस तीज समारोह की मुख्य अतिथियों के रूप में संगिनी महिला संघ, BRBCL की उपाध्यक्षा श्रीमती रूना साहा एवं श्रीमती मोना ने शिरकत की।

कार्यक्रम को विशेष बनाने हेतु स्वरा महिला संघ की सदस्याओं ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें कजरी और नृत्य-संगीत के साथ-साथ कुछ रोमांचक खेल भी शामिल थे। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण “तीज सुंदरी” का चयन रहा, जिसमें श्रीमती विद्युत लता मोहन्ता ने यह खिताब अपने नाम किया। वहीं, प्रथम उपविजेता श्रीमती राखी गौतम और द्वितीय उपविजेता श्रीमती मनाली राठौड़ रहीं। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी की महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। ज्ञातव्य हो की स्वरा महिला संघ एक प्रतिष्ठित कल्याणकारी संस्था है, जिसमें एनटीपीसी के अधिकारियों/कर्मचारियों की पत्नियाँ एवं महिला कर्मचारी सदस्य के रूप में सम्मिलित हैं। यह संघ नियमित रूप से आसपास के गाँवों में विविध सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों एवं आयोजनों का संचालन करती रहती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *