डब्ल्यूसीएल द्वारा “हैप्पी स्कूल” परियोजना का शुभारंभ

कोल इंडिया लिमिटेड के स्वर्ण जयंती वर्ष के तारतम्य में की गई परियोजना प्रारंभ

नागपुर, /: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने डॉ. राम मनोहर लोहिया एनएमसी स्कूल में “हैप्पी स्कूल” परियोजना का शुभारंभ किया।

हैप्पी स्कूल परियोजना सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण पर केंद्रित है। इस परियोजना के अंतर्गत स्कूल की इमारत को सीखने के साधन के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस अभिनव योजना से नागपुर नगर निगम के पांच स्कूल लाभान्वित होंगे, जिससे लगभग 1,055 छात्रों तक इस योजना का सीधा लाभ पहुंचेगा। यह योजना डॉ. श्रीकांत जिचकर फाउंडेशन द्वारा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सीएसआर वित्तीय सहायता से क्रियान्वित की जाएगी।

उद्घाटन समारोह में श्रीमती आंचल गोयल, आईएएस, अपर आयुक्त, नागपुर नगर निगम (एनएमसी),  बिक्रम घोष, निदेशक (कार्मिक)/निदेशक (वित्त), डब्ल्यूसीएल, श्रीमती साधना सैय्यम, शिक्षा अधिकारी, एनएमसी, श्रीमती सीमा खोब्रागड़े, स्कूल निरीक्षक, श्रीमती सुनंदा लोखंडे, प्रधानाचार्या, राम मनोहर लोहिया एनएमसी स्कूल तथा डॉ. श्रीकांत जिचकर फाउंडेशन की सुश्री मैत्रेयी जिचकर उपस्थित रहे।

निदेशक (कार्मिक/वित्त)  बिक्रम घोष ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल द्वारा किए जा रहे प्रभावी सीएसआर परियोजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रगति का प्रबल मार्ग है तथा इस दिशा में डब्ल्यूसीएल अपना सहयोग निरंतर जरी रखेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल, शिक्षा के क्षेत्र में, कोल इंडिया एवं डब्ल्यूसीएल की सीएसआर गतिविधियों के प्रभाव को बढ़ाने का प्रयास है। इस दौरान स्कूल की पुनर्निर्मित कक्षाओं का उद्घाटन किया गया। डब्ल्यूसीएल के तराश योजना के अंतर्गत पढ़ रहे एनएमसी स्कूलों के छात्रों का सम्मान किया गया। साथ ही राम मनोहर लोहिया एनएमसी स्कूल के कक्षा 10वी के टॉपर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड की एक सीएसआर फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें संगठन की व्यापक सामुदायिक कल्याण पहलों को उजागर किया गया। कार्यक्रम का समापन राम मनोहर लोहिया एनएमसी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनंदा लोखंडे द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *