चार थानों में दर्ज गंभीर मुकदमों में वांछित गुड्डू सेठ गिरफ्तार

, चोरी के माल से कमाए 8800 रुपये नगद बरामद

डाला/सोनभद्र: चोपन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार अलग-अलग थानों चोपन, शक्तिनगर और बीजपुर में दर्ज चोरी से संबंधित गंभीर धाराओं वाले मुकदमों में वांछित चल रहे कुख्यात अभियुक्त गुड्डू कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम सेठ, निवासी भलुआ टोला, नई बस्ती, ओबरा को रविवार को पुलिस ने ओबरा के सुभाष तिराहे के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी के माल की बिक्री से कमाए गए 8800 रुपये नगद के साथ भागने की फिराक में था ,गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में की गई। टीम का नेतृत्व कर रहे थे डाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष पटेल, जिनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल घनश्याम यादव और हेड कांस्टेबल रूद्रकांत यादव भी शामिल रहे।अभियुक्त गुड्डू सेठ के विरुद्ध मु0अ0सं0 168/24 धारा 331(4), 305 BNS व 38/25 धारा 331(4), 305 BNS थाना चोपन, मु0अ0सं0 174/24 धारा 305(A) BNS थाना शक्तिनगर एवं मु0अ0सं0 65/25 धारा 331(4), 305, 324(2) BNS थाना बीजपुर में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सभी मामलों में आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *