सोनभद्र, सिंगरौली। बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से 7 अधिकारियों एवं 31 कर्मचारियों सहित कुल 38 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से निर्भय चावरे , मुख्य प्रबंधक (उत्पादन), बबुआ राम यादव , सहायक अभियंता (सिविल) एवं अमृत लाल, पर्यवेक्षक (परिवहन) ग्रेड-सी, गुणवत्ता नियंत्रण सेवानिवृत्त हुए।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), जितेंद्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे | इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल, बी. साईराम ने कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की मंगलकामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान एनसीएल के निदेशक मण्डल ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी की शुरुआत हेतु शुभकामनाएं दीं। अभिनंदन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल में अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के संस्मरण सभी के साथ साझा किए और अपनी उपलब्धियों का श्रेय एनसीएल को दिया ।
गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।