जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक की गयी । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण हेतु जिन विभागों को जो भी लक्ष्य दिये गये हैं, उसके अनुरूप वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हित कर लें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु फलदार पौधों की डिमाण्ड की जाती है, उन्हे पौध रोपण हेतु फलदार पौधे उपलब्ध करायें ।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों को फलदार पौधों की आवश्यकता हो, वह वन विभाग को पौधों की संख्या उपलब्ध करा दें, इस दौरान उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी संज्ञान में आता है कि कम्पनियों से निकलने वाले फ्लाई ऐश सड़क के किनारे ट्रक, डम्फर द्वारा फेंक कर चले जाते हैं, फ्लाईऐश सड़क के किनारे गिरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस तरह के कार्य करने वाले ट्रान्सपोर्टरों, ट्रक मालिकों व कम्पनियों के विरूद्ध पेनाल्टी की कार्यवाही प्रदूषण विभाग, ए0आर0टी0ओ0 व वन विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सड़कों पर ओवर लोड कुड़ायुक्त वाहन जो कचरा सड़कों पर गिरा देते हैं, ऐसे वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कहा कि प्रत्येक महीने ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपाल का आयोजन शासन के निर्देश के क्रम में किया जायेगा। इस बार ग्रीन चौपाल का आयोजन जुगैल ग्राम में 12 दिसम्बर,2025(शुक्रवार) को किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोन नदी के किनारे बसे गांवों में ऑर्गेनिक खेती करने हेतु जागरूक किया जाये, जिससे कम पानी की लागत में अधिक उत्पादन हो सकें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डीएफओ राबर्ट्सगंज आशुतोष जायसवाल, डीएफओ ओबरा दिलीप कुमार तिवारी, डीएफओ रेनुकूट कमल कुमार, एस0डी0ओ0 शत्रुघ्न तित्रपाठी, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
