रेणुकूट/सोनभद्र। लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मुर्धवा स्थित लायन सदस्य सियाराम सिंह के प्लॉट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे पास डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन वीरेन्द्र गोयल, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन रविंद्र सागर , क्लब अध्यक्ष लायन रोबिन श्रीवास्तव, सचिव लायन बृजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन नवीन जोशी, पास्ट प्रेसिडेंट लायन संजय सक्सेना, मेजबान लायन सियाराम सिंह, एवं वरिष्ठ सदस्य लायन सुनील दुबे, लायन सुनील अग्रवाल सहित अनेक लायन सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना एवं समाज को हरा-भरा बनाने की दिशा में जन-जागरूकता फैलाना था। क्लब द्वारा “क्योंकि साँसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम” के संदेश के साथ सतत प्रयास किए जा रहे हैं। लायंस क्लब रेणुकूट ने संकल्प लिया है कि अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित बनाया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
