रेनुकूट, सोनभद्र। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट इकाई प्रमुख मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे, प्रमुख (कर्मचारी संबंध) राकेश कुमार तथा सेक्शन हेड (कर्मचारी संबंध) ज्योत्सना सिंह के मार्गदर्शन में सीएसआर विभाग द्वारा शिक्षा निकेतन-गोविन्दपुर आश्रम में ‘साक्षरता दिवस’ मनाया गया।
कार्यक्रम में कम्पनी के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। पूजा सिंह ने बच्चों के साथ संवाद कर उनकी कक्षाओं का संचालन किया। वहीं ब्रजेश यादव ने बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह आयोजन बच्चों में साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर विभाग की चांदनी निर्मल, अर्चना तिवारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दु बाला सिंह एवं अन्य शिक्षकगण की उपस्थिति सराहनीय रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
