गाडरवारा।बालभारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी गाडरवारा में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शीतला पाटले (IAS), जिला कलेक्टर, नरसिंहपुर, तथा दलीप कुमार (IAS), CEO, जिला पंचायत, नरसिंहपुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी गाडरवारा ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं देवी वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत नव-निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को बैज पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि शीतला पाटले ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित तथा जागरूक नेतृत्व की प्रेरणा दी।दलीप कुमार ने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्वों को निभाने हेतु प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि श्याम कुमार ने छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास और भविष्य में समाज के लिए प्रेरणा बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे: कालावती वायरे, SDM गाडरवारा; प्रीति कुमार, अध्यक्षा, अवनि महिला मंडल; सेट्टी रामकृष्णन कार्तिकेयन, GM (Tech Services); सुभाषिस बंदोपाध्याय, GM (Maintenance); राजीव त्रिपाठी, GM (Project);डाया शर्मा, अपर महाप्रबन्धक ( मानव संसाधन)तथा तनुजा सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (एनटीपीसी प्रतिनिधि, बालभारती पब्लिक स्कूल) । समारोह में हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स, कल्चर ,हाइजीन कैप्टन एवं हाउस प्रीफेक्ट्स पद हेतु उनचालीस विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवसर केवल सम्मान नहीं, बल्कि कर्तव्य और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने छात्र नेताओं को आदर्श बनने और सकारात्मक नेतृत्व का परिचय देने का संदेश दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।