सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिसर में एक भव्य “एकता रैली” का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा सीआईएसएफ के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली सरवेश्वरी मंदिर से आरंभ होकर उमंग भवन तक निकली। इस रैली में प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के मुख्य महाप्रबंधक संजीब कुमार साहा के नेतृत्व में ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), अतिन कुंडू, महाप्रबंधक (परियोजना), एस. के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी. के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

सीआईएसएफ से मनीष कुमार राय, वरिष्ठ कमांडेंट, सदाराम यादव, सहायक कमांडेंट तथा उनकी टीम ने आयोजन में विशेष ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। साथ ही यूनियन, एसोसिएशन एवं सुहासिनी संघ के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी से एकता का संदेश मजबूत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात् संजीब कुमार साहा ने “एकता प्रतिज्ञा” दिलाई, जिसमें सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन “मानव श्रृंखला” के निर्माण के साथ हुआ, जो सामूहिक एकता, सौहार्द और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त प्रतीक बना।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

