चोपन/सोनभद्र। चोपन नगर पंचायत क्षेत्र के प्रीतनगर गड़हीडीह स्थित पावन रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 2 जनवरी से आयोजित होने वाली भव्य श्री राम कथा को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखारबिंदु से श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा।श्री राम कथा के आयोजक एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा, सुरक्षा, प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायज़ा लेते हुए संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिए।राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि श्री राम कथा के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों, संस्कारों और जीवन मूल्यों का संदेश समाज तक पहुंचेगा, जिससे भाईचारा, सद्भाव और नैतिकता को मजबूती मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी राम भक्तों से सपरिवार कथा में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान श्री राम कथा आयोजक समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित आयोजन समिति के संजीव त्रिपाठी, धर्मेंद्र जायसवाल, बबलू सोनी, अंकित सोनी, अनिल यादव, अरविंद जैसवाल, प्रमोद वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
