एनटीपीसी औरैया परियोजना में दुर्गा पूजा के अवसर पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

औरेया।एनटीपीसी औरैया परियोजना में दुर्गा पूजा का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। परियोजना परिसर में 28 सितंबर 2025 को महाशष्ठी के अवसर पर संध्या समय माँ दुर्गा का आवाहन, हवन-पूजन एवं प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख  शुभाशीष गुहा एवं जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजरी गुहा ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात माँ दुर्गा की प्रतिमा की प्रतिष्ठापना एवं भव्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई। अगले दिन 29 सितंबर 2025 को महासप्तमी के अवसर पर हवन-पूजन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख श्री शुभाशीष गुहा, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजरी गुहा के साथ-साथ सभी अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उनके परिजनों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ हिस्सा लिया।

इसी दिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ से पधारे सुप्रसिद्ध नृत्यायन परिवार के कलाकारों द्वारा संस्कृतियों की विविधता और भक्ति भाव को प्रदर्शित करती भव्य नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गई। माँ दुर्गा की महिमा और उनकी विभिन्न लीलाओं को दर्शाती इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के समापन पर परियोजना प्रमुख  शुभाशीष गुहा ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी औरैया परिवार सदैव सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध है। दुर्गा पूजा का यह पर्व हमें शक्ति, साहस एवं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। यह आयोजन आप सभी कर्मचारियों एवं परिजनों के लिए है, अतः आप सभी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति एवं उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुजन एवं दर्शकगण माँ दुर्गा की आराधना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अभिभूत हुए और यह आयोजन सभी के हृदय में अविस्मरणीय स्मृतियाँ छोड़ गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *