हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना द्वारा सोमवार को जोरदाग, चट्टी बरियातू एवं पगर गांव की 25 महिलाओं के लिए *सौंदर्य एवं वेलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम* का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 90 दिनों तक चलेगा, जिसका उद्देश्य प्रतिभागी महिलाओं को सौंदर्य एवं वेलनेस क्षेत्र में व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आजीविका के नए अवसरों से जोड़ना है। इस पहल से महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकेंगी। यह मुहिम परियोजना के द्वारा अपने कॉरपोरेट समाजिक उत्तरदायित्व के तहत शुरू किया गया है l
कार्यक्रम का संयुक्त उद्घाटन ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अनीता देवी, पूर्व मुखिया श्री सुंदर गुप्ता एवं श्री महिंदर रजक द्वारा किया गया। इस अवसर पर चट्टी बरियातु परियोजना की ओर से श्री बी नवीन कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर), उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की सतत समुदाय विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार एवं उद्यमिता की दिशा में भी प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन से स्थानीय समुदाय में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की उम्मीद है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।