बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में 29 से 31 अगस्त 2025 तक “हर गली, हर मैदान – खेले सारा हिंदुस्तान” थीम के अंतर्गत तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन सोनशक्ति स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों और दर्शकों को फिट इंडिया शपथ दिलाई तथा जीवन में स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।
आयोजन के प्रथम दिन परियोजना परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल और डीएवी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
