विलासपुर। एनटीपीसी लिमिटेड की नैगम सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत पूरे देश में फैले एनटीपीसी स्टेशनों में हर वर्ष बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में, एनटीपीसी कोलडैम में दिनांक 12 जुलाई 2025 को इस अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार और एडीसी ओमकांत ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में पिछले वर्ष की GEM बालिकाओं, डीएवी स्कूल और एनटीपीसी कोलडैम बाल भवन के बच्चों द्वारा बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं।
अपने उद्बोधन में राहुल कुमार ने ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एनटीपीसी कोलडैम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इसे सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संस्था की गंभीर प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे राष्ट्रीय अभियान को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में एनटीपीसी कोलडैम की भूमिका की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने बालिकाओं को मेहनत करने और जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर प़र परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह अभियान किस प्रकार आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित कर रहा है। चार सप्ताह की अवधि वाला यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एनटीपीसी कोलडैम में 12 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों से चयनित 47 बालिकाओं को इस अभियान में आमंत्रित किया गया है। आगामी एक माह तक ये बालिकाएँ एनटीपीसी कोलडैम परिसर में रहकर पढ़ाई, योग, खेल, आत्मरक्षा, कला, संगीत, नृत्य, कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं संवाद कौशल जैसी विविध गतिविधियों में भाग लेंगी। इस अवसर पर श्रीमती रेखा ठाकुर अध्यक्षा संगिनी संघ, डीसी सीआईएसएफ श्री अजय बाली, मानव संसाधन प्रमुख श्री उमेश कुमार सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।