धनबाद।खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में आज धनसार स्थित 58वें खान बचाव केन्द्र (माइन रेस्क्यू स्टेशन) का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीसीसीएल की दस, टाटा की एक तथा सेल की एक टीम सहित कुल बारह टीमों ने क्रमवार मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। इसके पश्चात चांदमारी कोलियरी में सभी टीमों ने एफएबी (Fire, Air & Breathing Apparatus) एवं रेस्क्यू रिकवरी का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतिभागी दलों ने अपने तकनीकी कौशल, तत्परता और समन्वय से उत्कृष्ट व्यावसायिक दक्षता का परिचय दिया।
इसके साथ ही, माइन रेस्क्यू स्टेशन, धनसार में फर्स्ट एड एवं थ्योरी प्रदर्शनी भी की गई, जिसमें खनिक सुरक्षा, आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार और रेस्क्यू संचालन की कार्यप्रणाली पर विशेष बल दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खनिकों की सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और बचाव टीमों के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना था, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित और प्रभावी बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान एवं कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन खान सुरक्षा निदेशक डॉ. सागेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर रेस्क्यू स्टेशन धनसार के महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार, अधीक्षक श्री राजेश्वर शर्मा, बस्ताकोला क्षेत्र महाप्रबंधक श्री अनिल सिन्हा, डीजीएमएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सकगण सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की और खान बचाव केन्द्र के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेस्क्यू स्टेशन धनसार के सभी सदस्यों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उनके समर्पण और अनुशासित प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
