एनटीपीसी रामगुंडम में हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत भव्य हिन्दी कार्यशाला आयोजित

करीमनगर। एनटीपीसी रामगुंडम में हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत 18 सितम्बर को प्रशासनिक भवन के निचले तल के सभागार में समस्त -कार्यपालकों के लिए भव्य हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा कार्यकारी निदेशक चन्दन कुमार सामंता ने उद्घाटन करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को राजभाषा शपथ दिलाई।

मानव संसाधन के प्रमुख बिजोय कुमार सिकदर ने बताया कि एनटीपीसी रामगुंडम को हाल ही में गांधी नगर, गुजरात में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित 5वें वार्षिक सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उल्लेखनीय कार्य-निष्पादन के लिए प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी। अपने अभिभाषण में महाप्रबंधक मुकुल राय ने प्रदीप सिस्टम में हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया, वहीं महाप्रबंधक मनीष अग्रवाल ने कर्मचारियों से बोलचाल के साथ-साथ नोट भी हिन्दी में लिखने का आग्रह किया।

कार्यकारी निदेशक चन्दन कुमार सामंता ने कहा कि हिन्दी भाषा इतनी सहज और सौम्य है कि यह सभी भाषाओं के शब्दों को आत्मसात करते हुए निरंतर आगे बढ़ती है। मातृभाषा हिन्दी न होते हुए भी हिन्दी में कार्य करने, लिखने और बोलने में कोई कठिनाई नहीं होती और यह गर्व का विषय है। इस भव्य हिन्दी कार्यशाला में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, गौस्य बेगम ने हिन्दी व्याकरण, शब्दावली एवं वाक्य शुद्धिकरण जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी दी। अंत में वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा स्नेहलता गुमगाँवकर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *