20 युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी से किया सीधा संवाद

रेणुकूट। राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2.0’ सोमवार को भव्य रूप से संपन्न हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर से चयनित लगभग 3000 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपने विचार, नवाचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवाओं से सीधा संवाद रहा। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 10 युवक और 10 युवतियों को प्रधानमंत्री के साथ आमने-सामने संवाद करने का अवसर मिला। युवाओं ने शिक्षा, रोजगार, स्टार्टअप, खेल, तकनीक, नेतृत्व विकास और राष्ट्र निर्माण में युवा भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे, जिन्हें प्रधानमंत्री ने गंभीरता से सुना और सराहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति ही विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने युवाओं से नवाचार, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। यह संवाद युवाओं को नीति निर्माण से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।
इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश से चयनित प्रतिनिधियों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के खेल अध्यक्ष शुभम मिश्रा की भागीदारी भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। शुभम मिश्रा ने युवाओं से जुड़े मुद्दों, खेल अधोसंरचना और नेतृत्व विकास पर अपने विचार साझा किए। उनकी सहभागिता को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों और युवा वर्ग के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। शुभम मिश्रा सोनभद्र जनपद के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रनेता हैंl
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागी युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2.0’ ने न केवल युवाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया, बल्कि भविष्य की नीति निर्धारण प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भूमिका को भी मजबूती दी। भारत मंडपम में आयोजित यह संवाद निश्चित रूप से नए भारत के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव छोड़ने वाली पहल के रूप में याद किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
