पतरातु, । पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) के तत्वावधान में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन टाउनशिप में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कवि श्री शंभू शिखर, प्रताप फौजदार, राजेश अग्रवाल, सुश्री पद्मिनी शर्मा एवं चेतन चर्चित ने अपनी ओजपूर्ण, व्यंग्यात्मक और हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब आनंदित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार सेहगल उपस्थित रहे। उनके साथ महाप्रबंधकगण (GMs) ने भी मंच की शोभा बढ़ाई और सभी कवियों का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया।
हास्य कवि सम्मेलन के दौरान पूरे परिसर में ठहाकों और तालियों की गूंज रही। कवियों की रचनाओं ने जहां एक ओर सभी को हँसी से लोटपोट किया, वहीं दूसरी ओर सामाजिक संदेश भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पीवीयूएनएल लेडीज़ क्लब की सदस्याएँ, कर्मचारीगण तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस मनोरंजक संध्या का भरपूर आनंद लिया। यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
