बाल प्रतिभाओं ने दिखाई सृजनात्मकता एवं आत्मविश्वास की चमक
रायपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हीरक पंख जाँच शिविर का समापन समारोह साइंस कॉलेज मैदान, सरकंडा, बिलासपुर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला थे, जबकि अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की। तीन दिवसीय यह शिविर 2 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें प्रदेश के 15 जिलों से चयनित लगभग 400 कब-बुलबुल सहित 41 अधिकारी सहभागी रहे।
बाल प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिविर में फैंसी ड्रेस, जंगल नृत्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग समेत विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता, मंचीय प्रस्तुति और सांस्कृतिक समझ का उत्कृष्ट परिचय दिया। तीसरे दिवस के समापन समारोह में कब-बुलबुल द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति, जनजागरूकता, लोक संस्कृति और राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। गीत, नृत्य और अभिनय से सुसज्जित इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गूंज और प्रसन्न चेहरों ने यह संदेश दिया कि यह शिविर केवल अनुशासन और प्रशिक्षण का केंद्र नहीं था, बल्कि बच्चों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को निखारने का भी प्रभावी मंच बना।
मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला ने बाल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि कब-बुलबुल स्काउटिंग की वह नर्सरी हैं, जहां सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के संस्कार बोए जाते हैं। यही बच्चे भविष्य में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में जिम्मेदारी, आत्मबल एवं सामाजिक संवेदनशीलता का विकास होता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों को बधाई दी।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के बहुआयामी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाल प्रतिभाओं ने अनुशासन, सहभागिता और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी जिलों से आई टीमों के परिश्रम, समर्पण और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर निश्चित रूप से नई पीढ़ी के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर पर कोरबा जिला के मुख्य आयुक्त श्री सादिक शेख भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र मिश्रा ने किया तथा राज्य संगठन आयुक्त श्री विजय कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।