बोकारो। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट द्वारा स्थानीय मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री प्रिय रंजन, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती शुभम रंजन, उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) श्रीमती नीति मित्तल सहित अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (एमएम) सी आर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय, संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी, बीएसएल द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति योजना के तहत अध्यनरत बिरहोर बच्चे, अन्य गणमान्य अतिथि तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने स्टेडियम में राष्ट्र ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान उनके साथ उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) श्रीमती नीति मित्तल भी उपस्थित रहीं. परेड में सीआइएसएफ एवं बीएसएल सुरक्षा विभाग के जवान, सीआइएसएफ के अग्निशमन सेवाएं की टुकडी़ तथा एनसीसी कैडेट्स शामिल थे. अपने संबोधन में श्री प्रिय रंजन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सामूहिक प्रयास द्वारा एक बेहतर एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण का संदेश दिया. उन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान बीएसएल की विशिष्ट उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला, साथ ही भावी योजनाओं का उल्लेख किया.निदेशक प्रभारी ने सीआइएसएफ, बीएसएल के सुरक्षा विभाग के 55 कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रशस्ति पत्र देकर तथा बीएसएल के 22 कर्मियों को निदेशक प्रभारी फॉर बेस्ट शिफ्ट इंचार्ज, 03 कर्मियों को अम्बेडकर अवार्ड तथा 27 कर्मियों को बेस्ट सजेशन अवार्ड से सम्मानित किया.
डीएवी इस्पात विद्यालय-8बी, कैराली स्कूल सेक्टर-04 , जीजीपीएस चास, चिन्मय विद्यालय तथा सीआइएसएफ के द्वारा संचालित संरक्षिका के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में सीआइएसएफ के जवानों का फायर फाइटिंग ड्रिल एवं डॉग शो की आकर्षक प्रस्तुति पेश की गयी.
मुख्य समारोह के पश्चात निदेशक प्रभारी श्री प्रिय रंजन द्वारा बीजीएच में आधुनिक मॉडूलर ऑपरेशन थिएटर, ऑपरेशन टेबल रिजिड ब्रोन्कोस्कोप, पी आर पी मशीन (एनेस्थेसिया), जेल तकनीक मशीन (ब्लड बैंक), मरीज़ सूचना केंद्र तथा सुरभि रिटेल शॉप का उद्घाटन किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती शुभम रंजन ने स्वावलम्बन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बीजीएच में मरीजों के बीच फल वितरण भी किया. इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्य भी मौजूद थीं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा विभाग में तथा बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी एसोसिएशन कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
