डाला(राकेश जायसवाल)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर डाला के बाड़ी क्षेत्र में सेवा, सद्भाव और मानवीय संवेदना का प्रेरक दृश्य देखने को मिला। बाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री एवं ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड़ तथा चोपन ब्लॉक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने कड़ाके की ठंड के बीच 2000 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।हर साल की तरह इस वर्ष भी मंत्री के आवास के समीप ग्रामीण अंचलों से पहुंचे बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों को जब उच्च गुणवत्ता वाले कंबल मिले तो उनके चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए यह पहल किसी संजीवनी से कम नहीं रही।


इस मौके पर मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि सेवा और पुण्य का अवसर है। उनका प्रयास है कि भीषण ठंड में कोई भी जरूरतमंद खुद को अकेला या असहाय न महसूस करे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग तक बिना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मीनू चौबे, अविनाश पांडेय, अविनाश जायसवाल, मंडल मंत्री अजय देव व टाटा चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष नित्यानंद दुबे व संदीप पांडेय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उमेश सिंह, चोपन मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री विकास चौबे और ओबरा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंत्री संजीव गोंड़ ने स्पष्ट किया कि सेवा और सहयोग का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता समय पर पहुंच सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
