भारत सरकार हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्रदान करे और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे – रामाश्रय राय

भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले  हिंदी दिवस समारोह का आयोजन 

रेणुकूट। भारतीय पत्रकार एसोसिएशन (भा.प.ए.) के बैनर तले में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भा.प.ए. के प्रदेश सचिव अनिल द्विवेदी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त  प्रवक्ता एवं  हिंदी विद्वान राजनारायण मिश्रा उपस्थित रहे।

समारोह में वक्ताओं ने देश में हिन्दी की अनिवार्यता पर अपने विचार साझा किए।  कहा कि हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाना समय की आवश्यकता है। भा•प•ए• के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्रदान करे और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे।

अध्यक्षता कर रहे अनिल द्विवेदी ने कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आज तक हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है। मुख्य अतिथि ने  कहा कि यदि हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित कर व्यवसायिक भाषा के रूप में प्रयोग किया जाए तो इसका व्यापक विकास संभव है। नईम गाजीपुरी ने हिंदी पर कविता सुनकर  कार्यक्रम में चार चांद लगाया। इस अवसर पर  सर्वेश सिंह, किशन पाण्डेय, अवधेश शुक्ला, अजय जौहरी, धनंजय सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ला, पीयूष राय, तालिब अंसारी, शिव नरेश, दिलीप पाण्डेय, शाहेनूर हसन, राम नरेश अग्रवाल, संतोष कुमार सिंह ‘मुन्ना सिंह’, आनंद गुप्ता, राजीव मिश्रा, अमिताभ मिश्रा, रामायण राय ‘मितवा’ , अजय राय, विजय गुप्ता, , अंकुर मिश्र, आदित्य सोनी, जी.के. मदान, अनुज अग्रवाल, महेंद्र कुमार राय सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ललन गुप्ता द्वारा किया गया, आभार अखिलेश मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *