रायपुर, / प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज अधिकारियों से कहा कि वे सुशासन तिहार के समापन के पश्चात आगे भी जनसमस्याओं के प्रति निरंतर सवेदनशील रहते हुए उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का कार्य एलर्ट मोड पर जारी रखें, हमारी सरकार ने सुशासन को सर्वोच्च स्थान पर रखा है, प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कार्यभार सम्हालने के पश्चात् राज्य में एक बार फिर सुशासन स्थापित हुआ है, भ्रष्ट्राचार मुक्त शासन प्रशासन की संकल्पना को मूर्त रूप मिला है, हम सबको मिलकर इसे निरंतर बनाए रखना है।
इस आशय के विचार उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के सर्वमंगला नगर जोन में आयोजित समाधान शिविर के दौरान कही। प्रदेश के मुख्यमंत्रीविष्णु देव साय के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित किए जा रहे सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम कोरबा के सर्वमंगला नगर जोन कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने शिविर में लगाए गए नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विभागों व जिले के विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों को प्राप्त मांग व शिकायत संबंधी आवेदनों के निराकरण की समीक्षात्मक जानकारी ली। समाधान शिविर को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि देश में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, उनके कुशल नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी जो सशक्त पहचान बनाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद है कि वे लगातार जनता के हितों की चिंता करते हैं, लोगों की समस्याएं त्वरित रूप से दूर हो, उनकी विकास संबंधी मांगे पूरी हो, उन्हें आवश्यक सुविधाएं सुगम रूप से मुहैया हो, इस दिशा में उनके द्वारा लगातार शासन प्रशासन को मार्गदर्शन मिल रहा है और इसी का परिणाम है, यह सुशासन तिहार-2025 का आयोजन।
इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हम सबके लिए प्रसन्नता व गौरव का विषय है कि सुशासन तिहार के दौरान प्रदेश में आमजनता की लाखों समस्याएं दूर की गई हैं तथा उनकी विकास संबंधी मांगों को पूरा किया गया है, उन्होने कहा कि अधिकारी अब अपने आफिस में बैठकर नहीं बल्कि जनता के बीच खुद जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं, वास्तव में राज्य की जनता के आशीर्वाद से जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने राज्य की बागडोर संभाली है, तब से प्रदेश में सुशासन का मार्ग प्रशस्त हुआ तथा भ्रष्ट्राचार के दरवाजे बंद हुए
*हितग्राहियों को श्रम व राशन कार्ड-* समाधान शिविर के दौरान उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज हितग्राही पारसबाई मरार को श्रद्धांजलि योजना का चेक प्रदान किए जाने के साथ ही हितग्राही प्रेम कुमार, गंगोत्री चौहान, सुलोचना देवी साहू, बरदाना एक्का, अनसुईया देवी व रीना पूरी को राशन कार्ड प्रदान किए। इसी प्रकार सुखमनियादेवी को श्रमकार्ड तथा दुर्गेश्वरी देवी, अनीता सतनामी, सुन्नत बेगम, मनीषा सिंह को मजदूर कार्ड प्रदान किए गए, वहीं मानकीबाई व पारस बाई को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया व एक अन्य वरिष्ठ महिला नागरिक को छड़ी प्रदान की गई। इस अवसर पर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही पार्षद नरेन्द्र देवांगन, भानुमति जायसवाल, बहत्तर सिंह, आरती सिंह, रामाधार पटेल, प्रेमकुमार साहू, मण्डल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
