सुशासन तिहार 2025 : बस्तर और जगदलपुर विकासखंड में आयोजित किया गया समाधान शिविर

वनमंत्री ग्राम भोंड में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल
रायपुर/ सुशासन को बस्तर जिले के विकासखंड बस्तर और जगदलपुर के ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विकासखण्ड बस्तर के समाधान शिविर स्थल  भोण्ड (भोण्ड गोठान) में सम्मिलित ग्राम- रोतमा, खोटलापाल, चितलवार, बड़ेचकवा, नदीसागर,पराली, बोड़नपाल, पल्लीचकवा, झारतराई, लामकेर, सालेमेटा, भोण्ड, मधोता, कुण्डगुड़ा, भाटपाल, भुरसुण्डी, टाकरागुड़ा, आड़ावाल, नारायणपाल, भरनी ग्राम पंचायत को शामिल किया गया। इस  क्लस्टर में आयोजित शिविर हेतु 7111 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 7106 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 05लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

 विकासखण्ड-जगदलपुर के  ग्राम जामावाड़ा (बाजार स्थल) में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्राम छोटेजामावाड़ा, बड़े बादाम, छोटे बादाम, जामावाड़ा, काकरवाड़ा, बड़ेबोदल, छोटेबोदल, बिरनपाल, टोंडापाल, नवागुड़ा, बडेमुरमी, छोटेमुरमी, उलनार, चिलकुटी, कोलावाड़ा, मिलकुलवाड़ा, नागलसर, सुरुन्दवाड़ा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था । इस शिविर हेतु 4404 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें सभी आवेदनों का निराकरण किया गया है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुशासन तिहार का समाधान शिविर तीसरा और अंतिम पडाव है। इसके पहले चरण में 8-11 अप्रैल तक आप लोंगों से आवेदन प्राप्त किए और दूसरे चरण के तहत प्राप्त  आवेदनों का निराकरण विभागों के द्वारा किया गया।

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल की आमजनों को जन कल्याणकारी योजनों से संबंधित समस्या या मांग के सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सभी को शिविर में आकर मांग व समस्याओं  को प्रशासन और विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में बस्तर जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य, संबधित ग्रामों के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम बस्तर, सीईओ  जनपद पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की और विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सामग्रियों का वितरण किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *