एनएमएल पकरी बरवाडीह में एनटीपीसी की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई गई

हजारीबाग।एनएमएल पकरी बरवाडीह द्वारा एनटीपीसी की स्वर्ण जयंती — ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के 50 गौरवशाली वर्षों — का भव्य आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन कर्मचारी कल्याण संघ, पकरी बरवाडीह द्वारा किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश एवं जगृति महिला संघ की अध्यक्ष अनिता दाश रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत एचआर प्रमुख  अनिरुद्ध सिंह द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात एनटीपीसी की 50 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के प्रतीक स्वरूप केक काटा गया।

इंडियन आइडल सीजन 13 की प्रसिद्ध गायिका बिदिप्ता चक्रवर्ती ने अपने मधुर गीतों से शाम को यादगार बना दिया। उनके मनमोहक प्रदर्शन ने पूरे वातावरण को संगीत और उल्लास से भर दिया।

इस अवसर पर  सुब्रत कुमार दाश ने एनटीपीसी की प्रेरणादायी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “1975 में स्थापना से लेकर आज देश की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बनने तक का यह सफर कर्मचारियों के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।”

कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों से हुआ, जिसने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *