बालिका सशक्तीकरण अभियान: एनटीपीसी सिंगरौली में ग्रामीण बेटियाँ बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

बालिका सशक्तीकरण अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की सशक्त यात्रा है – संदीप नायक

NTPC

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण मिशन  2025-26 की साप्ताहिक पुनश्चर्या कार्यशाला का समापन समारोह 10 जनवरी 2026 को गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समापन अवसर पर बालिकाओं ने प्रशिक्षण अवधि में अर्जित कौशलों का प्रेरक और प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता एवं कुरीतियों के विरोध जैसे विषयों पर आधारित नृत्य, गीत प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति में आत्मविश्वास, अनुशासन और मंच-प्रबंधन की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

समारोह के मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक ने बालिकाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बालिका सशक्तीकरण अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की सशक्त यात्रा है, जो बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं सक्षम नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

इस पुनश्चर्या कार्यशाला के अंतर्गत बालिकाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु विविध गतिविधियाँ संचालित की गईं। उन्हें आत्मरक्षा, पेंटिंग, स्केचिंग, कला-कौशल, गणित, भूगोल, सॉफ्ट स्किल्स, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मॉड्यूल बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि चयनित बालिकाएँ एनटीपीसी परिसर स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। वहीं, मई-जून 2025 में आयोजित आवासीय बालिका सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत आसपास के गाँव कोटा, तारापुर, रणहोर, लोझरा, चिल्काडांड, खड़िया एवं कोहरौल से कक्षा 6 में अध्ययनरत 120 बालिकाओं को आवासीय सुविधा सहित प्रशिक्षण, खेल, आत्मरक्षा, कला-कौशल, व्यक्तित्व विकास तथा चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की गई थीं। उसी कड़ी में यह साप्ताहिक पुनश्चर्या प्रशिक्षण आयोजित किया गया। समापन समारोह में  जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा—वनिता समाज,  सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ऐश डाइक प्रबंधन),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (परियोजना) सहित विभागाध्यक्ष, वनिता समाज की सदस्याएँ, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राम प्रधानगण, यूनियन/एसोसिएशन प्रतिनिधि, पत्रकारगण, विद्यालय प्रधानाचार्य, थाना प्रभारी (शक्तिनगर) तथा शांति निकेतन जन सेवा समिति, वाराणसी से पधारी जेम कोऑर्डिनेटर्स सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *