एनटीपीसी कहलगांव में बालिका सशक्तिकरण अभियान  का शुभारंभ

कहलगांव, भागलपुर | सोमवार को एनटीपीसी कहलगांव द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व  के अंतर्गत संचालित ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान ’ का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह एक माह की आवासीय कार्यशाला 2 जून से 28 जून 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की 120 बालिकाएं सहभागिता कर रही हैं — जिनमें से 100 बालिकाएं बिहार के भागलपुर ज़िले तथा 20 बालिकाएं झारखंड के गोड्डा ज़िले से चयनित की गई हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक, NTPC कहलगांव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विशिष्टजनों में प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा – सृष्टि समाज,  रवींद्र पटेल, महाप्रबंधक (O&M),  पी.आर. बारिक, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), सृष्टि समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, सभी विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधिगण, मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधिगण तथा बालिकाओं के अभिभावकगण शामिल रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत सौरभ शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने प्रतिभागी बालिकाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए GEM कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित किया। शर्मा ने सभी अभिभावकों को यह आश्वासन भी दिया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चियों की सुरक्षा, देखभाल और आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

अपने मुख्य संबोधन में परियोजना प्रमुख  संदीप नायक ने NTPC की जनहितकारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा, “मैं सभी अभिभावकों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब ये बालिकाएं इस प्रशिक्षण के उपरांत घर लौटेंगी, तो वे आत्मविश्वासी, कुशल और सोचने-समझने की बेहतर क्षमता से युक्त एक बदली हुई पहचान के साथ वापस आएंगी।”

GEM–2025 कार्यक्रम में औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता, योग, खेलकूद, आत्मरक्षा, संवाद कौशल, संगणक प्रशिक्षण, डिजिटल साक्षरता एवं रोज़गार उन्मुख मार्गदर्शन जैसे विविध विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही समूह कार्य, समस्या-समाधान, पर्यावरणीय चेतना एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति जैसे सत्रों के माध्यम से बालिकाओं के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है।

नायक ने NTPC की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

GEM (बालिका सशक्तिकरण अभियान), NTPC लिमिटेड की एक प्रमुख CSR योजना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं की प्रतिभा को निखारना, उनमें आत्मविश्वास को नई ऊर्जा देना, और उनके भविष्य की ओर एक सशक्त दृष्टिकोण विकसित करना है। यह अभियान देशभर के विभिन्न NTPC परियोजनाओं पर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *