करीमनगर। एनटीपीसी रामागुंडम ने गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) 2025 की 28 दिवसीय कार्यशाला का भव्य उद्घाटन 6 मई 2025 को कार्यकारी निदेशक चंदन कुमार समता के प्रेरणादायक नेतृत्व में किया। यह पहल शिक्षा व सशक्तिकरण के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एनटीपीसी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उद्घाटन समारोह में समता ने कहा, “बालिकाओं का सशक्तिकरण केवल सराहनीय प्रयास नहीं, बल्कि सतत विकास का आधार है। वे परिवर्तन की वाहक हैं, और भविष्य को नया आकार दे सकती हैं।” इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बालिकाओं को अध्ययन सामग्री और यूनिफॉर्म वितरित किए गए।

कार्यक्रम में डीएमएस अध्यक्ष राखी समता, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन प्रतिनिधि, चयनित बालिकाएँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। GEM का उद्देश्य वंचित वर्ग की बालिकाओं को समान अवसर, समुचित मार्गदर्शन और समग्र विकास प्रदान करना है।
इस वर्ष 120 मेधावी बालिकाओं का चयन किया गया है जो 28 दिवसीय आवासीय कार्यशाला में भाग लेंगी। कार्यशाला में योग, पोषण, अकादमिक विषयों, जीवन कौशल, नेतृत्व, रचनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मरक्षा का समावेश है। इन गतिविधियों का संचालन विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
कार्यशाला की समाप्ति पर 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं को एनटीपीसी टाउनशिप के स्कूलों में नामांकित किया जाएगा, जिससे उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा का अवसर मिलेगा।
एनटीपीसी रामागुंडम का GEM-2025, बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक और मजबूत कदम है, जो उन्हें अपने सपनों को सच करने के लिए सशक्त बनाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
