विलासपुर हि. म. ।एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यों के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय बालिका सशक्तिकरण अभियान की शीतकालीन अनुवर्ती कार्यशाला 7 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

कार्यशाला के अंतिम दिन, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोलडैम सुभाष ठाकुर एवं महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस. एस. राव की उपस्थिति में बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पिछले सात दिनों में सीखी सभी चीजों की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में नृत्य, संगीत एवं योग प्रस्तुतियों के साथ-साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जिसमें बालिकाओं द्वारा बनाई गई आर्ट, पेंटिंग्स एवं अन्य रचनात्मक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर संगिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा ठाकुर, संगिनी संघ की वरिष्ठ सदस्या नर्मदा राव, अपर महाप्रबंधक (मा. सं.)मंगला हरीन्द्रन,डॉ हरजीत (सीएमओ),उप महाप्रबंधक(मा. सं.)प्राची छाबडा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) डॉ. अंजुला अग्रवाल, सहायक प्रबंधक(सीएसआर)पूरन सिंह, एनटीपीसी कोलडैम के अन्य अधिकारी, संगिनी संघ के पदाधिकारी तथा बालिकाओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
एनटीपीसी कोलडैम के अधिकारियों की उपस्थिति में अभिभावक अपनी बेटियों को घर लेकर गए। उन्होंने एनटीपीसी कोलडैम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के पश्चात उनके बच्चे पहले से अधिक आत्मविश्वासी, जागरूक और सक्रिय हो गए हैं। अभिभावकों ने यह भी बताया कि बालिकाएँ यहाँ से सीखी गई बातों को घर पर भी अपनाती हैं और अपने छोटे भाई-बहनों को भी सिखाती हैं। एनटीपीसी कोलडैम की इस पहल के लिए उन्होने कोलडैम का आभार व्यक्त किया|

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
