सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शनिवार को सशक्त नारी स्वास्थ्य परिवार अभियान के तहत जनपद के जिला अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरजी यादव की अध्यक्षयता में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएमसी नीतू यति, जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी उपस्थित रही। जिसमें वहां उपस्थित आम जनमानस और महिलाओं को बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने हेतु यह संदेश देते हुए जागरूक किया गया की ’बेटियां हैं तो आज है, कल है’ और हम हैं। कितनी सुन्दर रचना है ईश्वर की इसे संवारना हम सब की ज़िम्मेदारी है। जिस प्रकार आज अस्पताल परिसर में कन्या का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी प्रकार आप भी अपने घर में बेटों की तरह बेटियों का भी जन्मदिन मनाएं उनको उनके अधिकार प्रदान करें तथा उनको अपना भविष्य स्वयं चुनने का मौका दें। इस संदेश के साथ महिला कल्याण विभाग की हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा हेल्पलाइन नंबर आदि की भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में हब की टीम से डीएमसी नीतू यति, जेंडर स्पेशलिस्ट सीमा द्विवेदी, शिमला, संजीरा तथा 8 नवजात बच्चियां और महिलाएं तथा स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
