एनटीपीसी विंध्याचल में जेम 2025 शीतकालीन सत्र का शुभारंभ

जेम एक परिवर्तनकारी पहल है, जो न केवल बालिकाओं के सपनों को साकार करती है, बल्कि उनके परिवारों, समुदायों और अंततः राष्ट्र के विकास में भी सकारात्मक भूमिका निभाती है – संजीब कुमार साहा

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने 29 दिसंबर 2025 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान (RLI) में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के शीतकालीन सत्र का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधन के अनेक अधिकारी भी गरिमामयी रूप से शामिल हुए, जिनमें ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्रीमती रूमा दे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) तथा राकेश अरोड़ा, निदेशक (मानव संसाधन) के विशेष सलाहकार शामिल रहे।
कार्यक्रम में सुहासिनी संघ की गणमान्य सदस्याओं की भी उपस्थिति रही, जिनमें श्रीमती चित्रलेखा साहा, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ), श्रीमती निशी सिन्हा, प्रभारी (कल्याण शाखा) तथा श्रीमती शिल्पा कोहली, महासचिव (सुहासिनी संघ) शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त मानव संसाधन एवं सीएसआर विभाग के प्रतिनिधियों की सशक्त भागीदारी देखने को मिली, जिनमें श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आर एंड आर), श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) तथा निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सीएसआर) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह सहभागिता इस पहल के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ, जिससे वातावरण प्रेरणादायक बन गया। हीरो माइंड माइंड्स की समन्वयक सुश्री आस्था ने शीतकालीन सत्र के दौरान प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी, जिनका उद्देश्य प्रतिभागी बालिकाओं का सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास निर्माण एवं जीवन कौशल को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर जेम 2025 के ग्रीष्मकालीन सत्र की झलकियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। सभा को संबोधित करते हुए सुश्री रूमा दे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल), ने जेम कार्यक्रम के प्रति एनटीपीसी विंध्याचल के सतत, प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि संजीब कुमार साहा ने अपने संबोधन में कहा कि जेम एक परिवर्तनकारी पहल है, जो न केवल बालिकाओं के सपनों को साकार करती है, बल्कि उनके परिवारों, समुदायों और अंततः राष्ट्र के विकास में भी सकारात्मक भूमिका निभाती है। कार्यक्रम का समापन केक काटने के साथ हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर उत्साह और आशा स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *