पटना । बुधवार को पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय के पटना स्थित कार्यालय सह आवासीय परिसर में कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं विधि-विधान से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1), विजय गोयल एवं सुजाता लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा, संगीता गोयल ने विधिपूर्वक विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। पूरे आयोजन में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही एवं वातावरण भक्ति-भाव, उमंग और पारिवारिक सौहार्द से सराबोर हो उठा।
भक्तिमय धुनों और मंगलाचरण के बीच सभी ने मिलकर एनटीपीसी की प्रगति, परिवारों के सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महाप्रबंधक(प्रचालन सेवाएँ), मैथ्यू ई. कोवूर, महाप्रबंधक(मा.सं.), अनिल कुमार चावला,उप महाप्रबंधक (नैगम संचार), विश्वनाथ चंदन सहित कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यगण, सुजाता लेडिज क्लब की अन्य वरीय सद्स्यायें व सभी वरिष्ठ कर्मचारीगण सपरिवार उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
